सनी को बेहतर प्रदर्शन के लिए घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच
मैनपुरी – मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर के क्रिश्चियन मैदान पर खरगजीत मिश्र मेमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। रविवार को पूल बी का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में स्टेडियम बी ने बजरंग क्रिकेट क्लब को 41 रन से हराकर अगले दौर में जगह बना ली। स्टेडियम के सनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।बजरंग क्लब के कप्तान सत्यम सक्सेना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए। बल्लेबाज आदित्य ने 37, सनी ने नाबाद 31 और अर्जुन ने 24 रनों की पारी खेली। बजरंग क्लब के आलोक ने दो विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजरंग क्रिकेट क्लब 28.3 ओवर में 158 रन ही बना सकी। राजन ने 36, समीर ने 32 और ग्वाला ने 30 रन बनाए। स्टेडियम के तरुण और अर्पित ने 3-3 विकेट लिए।स्टेडियम के सनी को निर्मला धूसिया स्मृति मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एमसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व प्राचार्य डॉ. बीके सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सुनील शुक्ला, अभिज्ञान गुप्ता ने, स्कोरिंग आरजू सक्सेना ने की।मैच के दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, आलोक गुप्ता, विकास मिश्रा, प्रवीन भंसाली, पंकज राठौर, प्रबल प्रताप सिंह, मोहित प्रकाश सक्सेना, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।