मैनपुरी – उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में अवस्थित 110-करहल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के मतदान दि. 13 नवम्बर 2024 से सम्बन्धित मतदाता सूचना पर्ची का वितरण समस्त बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं में कराया जा रहा है, दि. 04 नवम्बर द्वारा प्राप्त निर्देशों के कम में उक्त विधान सभा का मतदान अब दि. 20 नवम्बर को होगा। उन्होने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अवितरित मतदाता सूचना पर्ची में मतदान की अंकित तिथि 13 नवम्बर के स्थान पर दि. 20 नवम्बर से सम्बन्धित मुहर लगाकर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सूचना पर्ची मतदाताओं में वितरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने 110-करहल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि जिन मतदाताओं को पूर्व में सूचना पर्ची प्राप्त हो चुकी है और उसमें मतदान की तिथि 13 नवम्बर अंकित है, ऐसे मतदाता पर्ची पर अंकित तिथि 13 नवम्बर के स्थान पर दि. 20 नवम्बर पढ़ी जाये, विधान सभा क्षेत्र करहल में मा क्षेत्र ब मतदान 20 नवम्बर को होगा।
मतदाता सूचना पर्ची का वितरण समस्त बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं में कराया जा रहा है – राम जी मिश्र
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार