मैनपुरी – करहल विधानसभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव दिया बयान।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी में भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने करहल में उपचुनाव के संदर्भ में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चुनाव में धांधली हुई तो जनता इसका माकूल जवाब देगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को भी आगाह करते हुए कहा कि वे संविधान की शपथ लेकर निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। शिवपाल ने पत्रकारों से भी कहा, “आप लोग भी तो रहोगे उस वक्त, माइक लगा देना।” उन्होंने यह बात पत्रकारों पर भी भरोसा जताते हुए कही।शिवपाल सिंह यादव ने विश्वास जताया कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों में 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महिला आरक्षण की बात करने वाली पार्टी ने एक भी महिला उम्मीदवार नहीं उतारी है, जबकि समाजवादी पार्टी ने पांच महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने भाजपा पर केवल ढकोसलेबाजी करने का आरोप लगाया।किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार डीएपी खाद तक किसानों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जबकि समाजवादी सरकार में खाद की कोई कमी नहीं थी। उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट का समर्थन करते हुए सरकार पर निशाना साधा।बसपा ने शाक्य प्रत्याशी को उतरा है उससे समाजवादी पार्टी पर क्या प्रभाव पड़ेगा।पर बोले इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी में भाजपा पर तीखा हमला बोला
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार