India Times 7

Homeमैनपुरीनए साल से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों हेतु उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए...

नए साल से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों हेतु उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशानिर्देश

मैनपुरी – उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 107-मैनपुरी, 108-भोगांव एवं 109-किशनी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावे, आपत्तियां (फार्म 6, 7, 8) प्राप्त करने हेतु कार्यक्रम दि. 28 नवम्बर 2024 तक नियत है। उन्होने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु दि. 09 नवम्बर दिन शनिवार एवं दि. 10 नवम्बर दिन रविवार को विशेष अभियान तिथियों में प्रत्येक मतदेय स्थल, मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारियों एवं बी.एल.ओ. द्वारा उपस्थित रहकर दावे, आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, इस दौरान सुपरवाइजर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा। उन्होने अर्ह मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि आप अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु उक्त स्थानों अथवा http://nvsp.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होेने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित, अद्यावधिक बनाये जाने में आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular