मिल्कीपुर अयोध्या ( मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत ) सड़क दुघर्टना में 9 वर्षीय नाबालिग बालक की मौत, मामला खण्डासा थाना क्षेत्र के ग्राम भवन नगर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनु पासी पौत्र रामस्वरूप पासी उम्र 9 बर्ष कक्षा तीन में प्राथमिक विद्यालय भवन नगर का छात्र था।दोपहर लगभग 1:30 बजे बिद्यालय के पास ही सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था,जिसे प्रथम उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया गया।देर रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार भवननगर गांव के ही किसी संभ्रांत व्यक्ति की बुलेट मोटर साइकिल से जो कि गदुरही बाजार से घर जा रहे थे घटना को बताया जा रहा है।टक्कर इतनी जोरदार थी की छात्र घटनास्थल से 10 फिट की दूरी पर जाकर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और जबड़ा फट गया।मृतक के नाना रामस्वरूप व उनके पुत्र तथा ग्राम वासी घायल बालक को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचे थे।मृत नाबालिग अनु की मां पहले से ही अपने पति की हत्या में 2 बर्षो से जेल में निरुद्ध है।परिवार वालों का रो रो रोकर बुरा हाल है।