मैनपुरी – मतदाता डरें नहीं, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें यदि किसी के द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने, मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित करने, किसी व्यक्ति विशेष को मत देने का दबाव बनाने की कोशिश करने, धन का प्रलोभन देकर वोट डालने का प्रयास कराया जाये या अवैध रूप से शराब आदि वितरित की जाये तो इसकी सूचना तत्काल निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05672-297118 एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर दें, लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को मत देने का अधिकार प्राप्त हैं, इसलिए विधान सभा क्षेत्र करहल के मतदाता दि. 20 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, बूथ पर आपको पूरी सुरक्षा, सुविधा उपलब्ध होगी, किसी भी मतदाता को बूथ पर किसी प्रकार कीअसुविधा नहीं होगी, जिला प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर मुकम्मल इंतजाम किए हैं, प्रत्येक बूथ पर शांति व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स तैनात किया गया है, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।उक्त उद्गार जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के साथ विधान सभा क्षेत्र करहल के औंछा थानान्तर्गत ग्राम भगवंतपुर, मधन के मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय मतदाताओं से संवाद करते हुये व्यक्त किये। उन्होने कम्पोजिट विद्यालय भगवंतपुर में स्थापित मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुये पाया कि विद्यालय में 1600 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, गत् निर्वाचनों में बूथ पर 55-60 प्रतिशत मतदान हुआ है, बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र के 12 लाइसेंसी शस्त्र धारकों से उनके शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं, दबंग, शरारती प्रवृति के लोगों को पाबंद किया जा चुका है, मतदान क्षेत्र में 02 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है। उन्होने प्राथमिक विद्यालय मधन के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय में 02 बूथों पर 2200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, गांव के ही पंचायत घर के बूथ पर 600 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, गांव में कुल 2800 मतदाता हैं, गांव के 17 लाइसेंसी शस्त्र धारकों से शस्त्र जमा कराये जा चुके हैं, गांव में पाबंदी की कार्यवाही भी हो चुकी है। उन्होने पड़रिया चौराहे पर बने चैकपोस्ट पर तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों से कहा कि आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग करें, चैकिंग के नाम पर किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाये, कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से नकदी, शराब, उपहार में वितरण की जाने वाली सामग्री लेकर बिना साक्ष्यों के आवागमन न करें, साक्ष्य उपलब्ध न होने पर नकदी, अन्य सामग्री की नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये, चैकिंग के दौरान निरतंर वीडियोग्राफी करायी जाये, चैकपोस्ट पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे निर्बाध रूप से कियाशील रहें।उन्होने भ्रमण के दौरान कहा कि मतदाता निर्भीक होकर विधान सभा उप निर्वाचन में बढ़-चढ़कर मतदान प्रकिया में भाग लें. आप स्वयं वोट दें और अपने परिजनों को भी मत डालने के लिए प्रेरित करें, यदि किसी के द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने से रोका जाये तो संज्ञान मे लायें, मतदान प्रकिया में विघ्न डालने वालों, मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश, थानाध्यक्ष औछा अनुज चौहान, अनिल सक्सैना आदि उपस्थित रहे।
मतदान केन्द्रों पर मिलेगा फ्रेंडली वातावरण, मतदाता निर्भीक होकर करें अपने मताधिकार का प्रयोग- जिला निर्वाचन अधिकारी
Sourceरिपोर्ट अवनीश कुमार