अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत)बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कवरजा माता धाम के पुजारी हनुमान मिश्रा की बोलोरो के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला बुकानवा गांव के निवासी हनुमान मिश्रा के दामाद की सुबह हुई मौत के बाद उसकी अंत्येष्टि से वापस आते समय प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर। मंदिर के पुजारी की मौके पर ही हुई मौत। अज्ञात बोलेरो फरार। पुलिस तलाश में जुटी।