एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक आचार्य राहुल पाठक ने भक्तों को सुदामा चरित्र एवं भगवान कृष्ण की अनेकों लीलाओं का वर्णन किया। कहा जों सच्चे श्रद्धा भाव से ईश्वर की आराधना करता है। परम पिता परमेश्वर उसके सभी कष्ट हर लेते है। महाभारत युद्ध में भगवान कृष्ण ने पांडवो का साथ देकर धर्म की स्थापना की थी। अहंकारी दुर्योधन की कोरव सेना पराजित हो गयी थी। संसार में भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता मिशाल दी जाती है। सुदामा के बुरे वक़्त में भगवान श्री कृष्ण ने दो लोक दान में दे दिए थे। तीसरे लोक का दान देते वक़्त रुक्मिणी ने रोक दिया था। कलयुग में भगवान कृष्ण सुदामा जैसी मित्रता कही देखने को नहीं मिलती। अहंकारी कंस का वध करके मथुरा वासियों को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी। धार्मिक आयोजनों से समाज में भक्ति भाव की भावना जागृति होती है। इस मोके पर जीतू सिसोदिया जिला पंचायत सदस्य, राजा बाबू चेयरमेन प्रतिनिधि, भूपेंद्र गौर परीक्षित, सहदेव यादव ग्राम प्रधान, गोलू ठाकुर, एंकी गौर, रॉकी चौहान, योगेंद्र चौहान, निक्की चौहान, संतोष गौर, राजा ठाकुर आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।