राजनैतिक दल बूथ लेवल एजेंट की तैनाती कर सूची उपलब्ध करायें, मतदाता सूची अपडेशन कार्य में निभाएं सक्रिय भागीदारी – अंजनी कुमार
मैनपुरी- जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने 29 अक्टूबर से 24 दिसम्बर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दि. 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा क्षेत्र करहल को छोड़कर जनपद की शेष विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी, भोगांव एवं किशनी की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावे, आपत्तियां (फार्म-6, 6ए, 78, 8क) प्राप्त करने का कार्यक्रम दि. 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक संचालित होगा, जन सामान्य की सुविधा के लिए विशेष अभियान की तिथियां 09, 10, 23, 24 नवम्बर निर्वाचन आयोग ने निर्धारित की है, विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ.. पदाभिहीत अधिकारी, रातनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्ट उपस्थित रहेंगे, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, आपत्ति, नाम संशोधन व स्थान परिवर्तन हेतु फार्म भरकर आवेदन किये जायेंगे, शेष तिथियों में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची अपडेशन का कार्य करेंगे, प्राप्त दावे, आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर र को होगा, 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि फार्म-6 फोटोयुक्त नामावलियों में अपना नाम सम्मिलित कराये जाने, फार्म 6ए प्रवासी भारतीयों के लिए, फार्म-6बी स्वैच्छिक रूप से आधार लिंक कराये जाने, फार्म-7 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों से नाम अपमार्जित कराये जाने, फार्म 8 निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम की किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं, सभी दावे, आपत्तियों संबंधी आवेदन फार्म बी.एल.ओ., पदाभिहित अधिकारी, तहसीलों, जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये होगे, आयोग की बेवसाइट पर nvsp.in पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप मोबाइल एप्लीकेशन एप. बूथ लेवल अधिकारी एप केमाध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकेंगे। उन्होने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे नवयुवक-नव -नव युवतियों से फॉर्म 6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराना, 18 से 19 आयु वर्ग के छूटे मतदाताओं के नाम शामिल कराना, मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाना, जनपद की मतदाता सूची में जेंडर रेशियो का सुधार कर मतदाता सूची को अद्यावधिक करना है ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे, किसी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल न रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि वर्तमान में जनपद की विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी की मतदाता सूची में कुल 03 लाख 48 हजार 153. विधान सभा क्षेत्र भोगांव की मतदाता सूची में कुल 03 लाख 45 हजार 19, विधान सभा क्षेत्र किशनी की मतदाता सूची में कुल 03 लाख 11 हजार 940 मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जनपद की विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी, भोगांव, किशनी में 1661 मतदेय स्थल, 1267 मतदान केन्द्र हैं. मतदाता सूची अपडेशन के कार्य हेतु तीनों विधान सभाओं में 1661 बूथ लेवल अधिकारियों, 924 पदाभिहित अधिकारियों एवं 119 सुपरवाइजर को तैनात किया गया है।बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, कुरावली, किशनी, घिरोर अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, राम नारायण, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, बी.जे.पी. से करन पाल सिंह, सपा से देवेन्द्र यादव एड., लोकदल से राघवेन्द्र दुबे, निर्वाचन कार्यालय से विजय कुमार, अजय अम्बेश, प्रवीन पाण्डेय, अविनाश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
👍