मैनपुरी। आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर कायस्थ सभा भवन घंटाघर मैनपुरी पर सायं 4 बजे निबंध प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित हुई जिसमें कनिष्ठ वर्ग कक्षा ६ से ८ तक एवं वरिष्ठ वर्ग कक्षा ९ से १२ तक छात्र एवं छात्रओ ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता स्वर्गीय प्रेम नारायण जौहरी की स्मृति में जिसके संयोजक- अरुण जौहरी रहे।इस शुभ अवसर पर संयोजक अरुण जौहरी ने कहा कि निबंध लेखन तार्किक विश्लेषण कर तथ्यों को प्रस्तुत करने का एक सशक्त साधन है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति विषय का पूरा विवेचन कर अपने विचारो से मंथन करता है। कार्यक्रम प्रभारी राजू रंगशाला ने कहा कि निबंध एक साहित्यिक क्रिया है, किसी भी साहित्यिक आलोचना में सर्वाधिक प्रचलित विधा निबंध ही है। किसी विषय और सिद्धांतों की तार्किक व्याख्या करना निबंध है। कार्यक्रम में एडवोकेट राजीव कुलश्रेष्ठ,डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना,प्रवीन सक्सेना(एड),कार्यक्रम प्रभारी राजू रंगशाला, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुसुम लता श्रीवास्तव ,आशा सक्सेना,स्वाति श्रीवास्तव,अर्पिता श्रीवास्तव,प्रमोद, मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, डॉ सूर्यमोहन सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना,नितिन, दिव्यांशु कुलश्रेष्ठ,दिनेश ,अमित जौहरी,डॉ ऋचा सक्सेना, दिन हजेला,नितिन सक्सेना,रचना जौहरी, ज्योति सक्सेना, नेहा प्रधान, निखिल कुदेशिया, रजत सक्सेना,प्रगति सके,अंकित जौहरी,आदि लोग मौजूद रहे। *समारोह में आज**श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर आज अगला कार्यक्रम रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक २५ अक्टूबर को सायं ४ बजे किया जाएगा।*