बरेली( संवाददाता रिंकू यादव) थाना फतेहगंज पूर्वी नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज बस ने एक स्कूटी सवार शिक्षामित्र ब अनुदेशक को बस के बंफड़ में फ़ासकर 100 मीटर तक स्कूटी घसीटी जिसमें शिक्षामित्र पंकज शर्मा ब अनुदेशक रुचि शर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई l स्कूल की छुट्टी होने बाद बुधवार दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे lलेखपाल कॉलोनी पंकज शर्मा पत्नी भूदेव शर्मा सविलियन विद्यालय निवाडिया मैं शिक्षामित्र थे शाहजहांपुर के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी रुचि शर्मा पत्नी ललित शर्मा स्कूल में अनुदेशक थी छुट्टी होने के बाद दोनों एक साथ स्कूटी से फतेहगंज पूर्वी आ रहे थे तभी उचासिया मोड के पास हरियाणा रोडवेज बस में जोरदार टक्कर मार दी तथा हेलमेट लगाए न होने के कारण दोनों के सिर में गंभीर चोटे आई जिसमें पंकज की मौके पर ही मौत हो गई और रुचि शर्मा को बरेली इलाज के लिए भेजा गया जहां पर उनकी भी मौत हो गई l