India Times 7

Homeअयोध्यारुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

रुदौली /अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) रुदौली विधायक रामचंद्र यादव शुक्रवार को एकाएक प्राथमिक विद्यालय बाजार पुरवा निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी न होने पर असंतोष जताया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिलेंद्र प्रताप सिंह से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्त को दूरभाष पर अगले ही दिन शनिवार को सफाई कर्मियों की एक टीम भेज कर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने को कहा। इस दौरान विधायक यादव ने यहां अध्यनरत छात्रों से भी बातचीत की। यहां छात्र संख्या 26 मिली। निरीक्षण के वक्त गन्ना समिति गनौली के नवनिर्वाचित चेयरमैन निर्मल शर्मा व प्रधान अर्जुन यादव भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular