हरिद्वार (संवाददाता प्रीतम सिंह) जनपद के रुड़की शहर के डाक बंगले में आज भारत रक्षा मंच उत्तराखंड शस्त्र पूजा पखवाड़ा मनाया गया कार्यक्रम प्रमुख रश्मि चौधरी जिला प्रमुख प्रकोष्ठ एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भारत रक्षा मंच श्री राम गोपाल कंसल प्रदेश उपाध्यक्ष भारत रक्षा मंच आशीष बाजपेई प्रदेश संयोजक व संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच विपिन गुप्ता प्रदेश महामंत्री भारत रक्षा मंच समाजसेवी श्रीमती शिवानी श्रीमती मधु सिंह अध्यापिका हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भारत रक्षा मंच व हरपाल सैनी वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश चंद आईआईटी रुड़की पूर्व प्रोफेसर आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा भाग लिया गया सभा में आज शस्त्र पूजा की गई और देश में हो रही घटनाओं की जानकारी दी गई सनातन हिंदू संस्कृति को जोड़ने की बात कही गई सभी को शस्त्र पूजा करनी चाहिए भारत मां वीरों की जननी है अनेक वीरों ने भारत मां की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए हैं महिलाओं को भी भारत मां की रक्षा के लिए अस्त्र-शस्त्र उठाने चाहिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक है रुड़की से प्रीतम सिंह की खास रिपोर्ट कैमरा में निशांत सिंह के साथ