मिल्कीपुर अयोध्या (मंडल ब्यूरो गोपीनाथ रावत) खण्डासा क्षेत्र के मठिया तिराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कंबाइन मशीन की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कंबाइन मशीन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक खण्डासा थाना क्षेत्र के
इंछोई पूरे जोरई मिश्र गांव निवासी कैलाश नाथ मिश्राअपनी पत्नी सुनीता मिश्रा को लेकर बाइक बाजार जा रहे थे। जैसे ही मठिया तिराहे पर पहुंचे ही थे कि अचानक कंबाइन मशीन मुड़ गई जिसकी चपेट में आने से पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को इलाज के लिए सीएचसी खण्डासा पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने रीता मिश्रा क मृत घोषित कर दिया। वही कैलाशनाथ मिश्रा की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया था मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दंपति का 10 वर्षीय बेटा मम्मी पापा के लिए रो रहा है लोग उसे यही सांत्वाना दे रहे हैं कि बाजार गए हैं अभी आते ही होंगे।थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह का कहना है कि दुर्घटना करने वाली कंबाइन मशीन को कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।