India Times 7

Homeमैनपुरीडी.ए.पी., यूरिया के साथ अन्य उर्वरक क्रय करने हेतु बाध्य करने...

डी.ए.पी., यूरिया के साथ अन्य उर्वरक क्रय करने हेतु बाध्य करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के किए जाएं लाइसेंस निरस्त-जिलाधिकारी

मैनपुरी – जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मंडल स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित कृषक संगठनों के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में डी.ए.पी., यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, सभी किसानों को आवश्यकता के अनुसार समय से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, किसानों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता पर निदान होगा, किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिले, जिला प्रशासन सुनिश्चित कराएगी, किसानों को खाद, बीज, कृषि यंत्रीकरण पर मिलने वाली अनुदान राशि बिना किसी विलम्ब के लाभार्थी किसानों के खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से उपलब्ध होगी। उन्होंने कृषक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि सहकारी समितियों, प्राइवेट उर्वरक विक्रेताओं के यहां उपलब्ध डी.ए.पी. में कोई अंतर नहीं है, किसान सहकारी समितियों के साथ-साथ प्राइवेट दुकानों से भी डी.ए.पी. खरीदें, वहां पर भी निर्धारित मूल्य रू. 1350 पर डी.ए. पी. उपलब्ध है यदि किसी दुकानदार द्वारा निर्धारित दर से अधिक धनराशि की मांग की जाए या डी.ए.पी. के साथ अन्य उर्वरक कय करने हेतु बाध्य किया जाए तो संज्ञान में लायें, संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित कृषकों का आह्वान करते हुए कहा कि फसल अवशेष किसी भी दशा में खेतों में न जलाएं, रासायनिक खादों पर निर्भरता कम कर जैविक खेती कोबढ़ावा दें, तिलहनी, दलहनी फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाकर फसलचक अपनाएं, खेतों की मृदा के प्रति सजग रहें, अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग के फलस्वरूप भूमि की उर्वरा शक्ति में निरतंर कमी आ रही है। उन्होने कृषि, विद्युत, नलकूप, नहर विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर किसानों को सिंचाई हेतु समय से पानी, खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, जो भी राजकीय नलकूप विद्युत, यांत्रिक दोष से खराब है, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए, नहरों में अंतिम टेल तक पानी की उपलब्धता रहे ताकि किसानों को सिंचाई हेतु असुविधा का सामना न करना पड़े।जानकारी करने पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में सिंचाई हेतु 587 राजकीय नलकूप स्थापित है, जिसमें से 11 यांत्रिक दोष एवं 03 विद्युत दोष के कारण खराब है, जनपद में 03 नहरें एवं 89 टेलों के माध्यम से कृषकों को सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाती है, जनपद में रबी की बुवाई हेतु सरसों, गेहूं, चना, मटर, मसूर जौं का बीज, यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के. माप उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बैठक में उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि धान की उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है. मंडी में धान प्रजाति 1509, 1692, रू. 2300-2400 प्रति कुंटल की दर पर बिक रहा है जबकि गत वर्ष उक्त प्रजाति के धान का मूल्य रू. 3500 से 4000 प्रति कुंटल था, कृषकों ने बताया कि कुछ दुकानदारों द्वारा डी.ए.पी. निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उपलब्ध करायी जा रही है, कुछ समितियों पर सचिवों द्वारा मनमानी किये जाने के कारण डी.ए.पी. प्राप्त होने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर उन्होंने सचिव मंडी को आदेशित करते हुये कहा कि किसी भी आढ़ती द्वारा किसानों का शोषण न किया जाए, कृषि अधिकारी डी.ए.पी. सम्बन्धी शिकायतों को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत, नहर, नलकूप, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला जिला कृषि अधिकारी सहित कृषक संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular