India Times 7

Homeमैनपुरीशासन की योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रो के लिए कृषक तय समय...

शासन की योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रो के लिए कृषक तय समय से ऑनलाइन आवेदन करे

मैनपुरी- उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि रक्षा उपकरण, कृषि यंत्र यथा रोटावेटर, चैप कटर, मल्टी क्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, मेज सेलर (मक्का थ्रेसर), मिनी राइस मिल, हैरो, कलटीवेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फलोर एंव स्मॉल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन की बुकिंग 23 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे तक बेवसाइट पर की जा सकती है, योजनान्तर्गत कृषि यंत्रो हेतु कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप जो राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन एंव कृषि विभाग से सम्बन्धित है तथा एफ.पी.ओ. लाभार्थी होगे। उन्होने बताया कि लाभार्थियों, कृषकों द्वारा निर्धारित समायवधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि रू. 10001 से 100000 तक अनुदान के कृषि यंत्रो पर बुकिंग धनराशि रू 2500 होगी तथा रू 100001 से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रो हेतु बुकिंग धनराशि रू 5000 होगी, ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले कृषको ंको बुकिंग की धनराशि वापिस की जायेगी, अधिक जानकारी के लिये उप कृषि निदेशक कार्यालय ट्रान्सपोर्ट नगर बैजनाथपुर रोड मे संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular