सहारनपुर (संवाददाता प्रवीण कुमार) भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक ) की एक पंचायत सब्जी मंडी बेहट मे हुई। जिस मे किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। पंचायत के बाद अपना एक मांग पत्र एसडीएम को दिया गया। जिला अध्यक्ष चौधरी सुदेशपाल के नेतृत्व में भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक 8 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी बेहट को सौंपा गया। ज्ञापन में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। एसडीएम ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके शीघ्र निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया।