सुल्तानपुर (मण्डल ब्यूरो अयोध्या गोपीनाथ )दुर्गापूजा महोत्सव,विसर्जन शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों ने कमर कस ली है। कस्बे के मुख्य तीन मार्गो पर डायवर्जन किया गया है तो मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी/पिंक बूथ बनाकर मेले की निगरानी की जा रही है।सभी पूजा पंडालों पर वालेंटियर के अलावा पुलिस विभाग से एक कर्मी की तैनाती की गई है। बता दे कि स्थानीय कस्बे में हजारों की संख्या में महिला,पुरुष,बच्चे , बूढ़े दुर्गापूजा मेला देखने आते है।जिससे कस्बे में देर शाम 07 बजे से 11 बजे तक काफी भीड़ और चहल पहल रहती है।जिसमे अराजक तत्वों पर नजर रखना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती रहती है।मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक द्वारा कस्बे में सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर अस्थाई चौकी/पिंक बूथ की स्थापना की गई है ।जहां से मेले की निगरानी के साथ शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाती है।वही सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास कुड़वार अलीगंज मार्ग होते हुए राजमहल कुड़वार से वाहनों को बीपी इंटर कालेज चौराहे पर निकालने की व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई है।इसी प्रकार हलियापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बी पी इंटर कॉलेज चौराहे से मार्ग परिवर्तित किया गया है। वही कुड़वार अलीगंज मार्ग पर पंचरस्ते से वाहनों को कस्बे में नही घुसने दिया जा रहा है।सभी पूजा पंडालों पर होम गार्ड/पी आर डी/चौकीदारों की तैनाती पुलिस द्वारा की गई है।जिससे पूजा पंडालों पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस के जवानों द्वारा पूरे कस्बे में बाइक से /पैदल मार्च करने की भी व्यवस्था है।प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा हमराहियो के साथ मेले में भ्रमण शील रहकर अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखते है।उन्होंने बताया कि एसपी सोमेन बर्मा द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करने का प्रयास किया जा रहा है।वही पूरे मेले की व्यवस्था पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह भी नजर बनाए रख रहे है।