अयोध्या ( संवाददाता प्रदीप कौशल)जनपद अयोध्या के रामनगरी में दुर्गा पूजा का कल अंतिम दिन बड़े ही सदभाव एवं हर्सषोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए आज निकलेगी मां दुर्गा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा, कल रात 12:00 बजे के बाद से ही जीआईसी के मैदान में इकट्ठा होने लगी थी मां दुर्गा की प्रतिमाये, लगभग 150 दुर्गा प्रतिमाये इकट्ठा होगी जीआईसी के मैदान में आज दोपहर 12:00 बजे जीआईसी के मैदान से गाजे बाजे के साथ निकलेगी मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा, फतेहगंज सुभाष नगर बजाजा चौक रिकाबगंज सिविल लाइन होते हुए जाएगी गुप्तार घाट के निर्मली कुंड, निर्मली कुंड में पानी कम होने के कारण कुंड के बगल ही जिला प्रशासन खुदवा रहा है एक और गड्ढा, निर्मली कुंड के प्लेटफार्म के साथ-साथ बनाया जा रहा है एक और प्लेटफार्म, दोनों प्लेटफार्म पर विसर्जित की जाएगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं, जगह-जगह शोभा यात्रा का होगा भव्य स्वागत, श्रद्धालु करेंगे पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा में सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, आरआरएफ पीएससी के साथ-साथ सिविल पुलिस बल भी रहेंगे तैनात l
आज निकलेगी मां दुर्गा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा
RELATED ARTICLES