अयोध्या।तेज रफ्तार इनोवा की साइड टक्कर से ब्रेज़ा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो ई-रिक्शा और एक मारुति कार से भिड़ गई।हादसे में रानेपुर निवासी 28 वर्षीय प्रेमचंद्र कनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई।ब्रेज़ा में सवार स्वेता शर्मा (38) सहित कुल सात लोग घायल हुए।ई-रिक्शा चालक रमेश पुत्र लाल बहादुर, यात्री सबाना (35), अरिशा (18) और अनम फातिमा (4) घायल हुए।दूसरे ई-रिक्शा चालक रमेश (48) निवासी अल्हौरा और राहुल (25) निवासी चितई पुरवा भी गंभीर रूप से जख्मी हुए।चार घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि दो की गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर किया गया।