रुदौली विधायक रामचंद्र यादव की सीएमओ के खिलाफ शिकायत पर शासन से शुरू हुई जांच सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान पर जांच की गाज़।विधायक ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। शासन की हाई-लेवल टीम एडी हेल्थ ऑफिस पहुंची।बंद कमरे में 4 घंटे तक कड़ी पूछताछ हुई।टीम ने सभी अभिलेखों की बारिकी से जांच की।पूछताछ कई राउंड में चली,हर जवाब पर मंथन हुआ।एडी हेल्थ कक्ष में रही नो-एंट्री,सुरक्षा कड़ी।टीम में डॉ. रंजना खरे,डॉ. रेनू चौधरी और डॉ. वृजेश सिंह शामिल। जांच शाम 6 बजे तक चली।