India Times 7

Homeअयोध्याकिसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची—सांसद अवधेश प्रसाद

किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची—सांसद अवधेश प्रसाद

अयोध्या मिल्कीपुर क्षेत्र के किसानों की ज़मीनों के अधिग्रहण और उचित मुआवज़ा न मिलने के मामले ने अब दिल्ली का रुख कर लिया है। स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर किसानों पर हो रहे अन्याय की विस्तृत जानकारी दी। मुलाकात के दौरान सांसद ने किसानों की पीड़ा से जुड़े तथ्य रखते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। सांसद ने मंत्री को सौंपे गए पत्र में बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के नाम पर हजारों किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। आरोप है कि प्रशासन न तो किसानों को उचित मुआवज़ा दे रहा है और न ही उनकी आपत्तियों पर विचार कर रहा है। कई किसानों के मकानों तक को गिराने की तैयारी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है।पत्र में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि किसानों के विरोध के बावजूद बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई जारी है, जो पूरी तरह अनुचित और अमानवीय है। सांसद ने कठोर शब्दों में मांग की कि जब तक मुआवज़े की उचित व्यवस्था न हो जाए, तब तक किसी भी तरह की तोड़फोड़ की कार्रवाई को तत्काल रोका जाए और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वे मिल्कीपुर के किसानों के अधिकारों के लिए हर स्तर पर आवाज उठाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular