अयोध्या।*नगर कोतवाली के हवाई पट्टी चौकी क्षेत्र में एक युवक अपने ही घर में फंदे से लटका मिला है। जिला अस्पताल पहुंचाए जाने पर डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के पूरे हुसैन मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार (25 वर्ष) पुत्र फयाराम ड्राइविंग का काम करता था। कुछ साल पूर्व उसका विवाह हुआ था लेकिन पत्नी से बिगाड़ के बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था। परिवार के मुताबिक उसके रिश्ते की बात चल रही थी और इसी दिसंबर में शादी होनी थी। चचेरे भाई संजीव ने बताया कि देर शाम वह अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। फंदे से उसको उतार जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो परीक्षण के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया जा रहा है।