अयोध्या में अस्पतालों की सुविधाओं, संसाधनों और स्टाफिंग पर अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की कोडिन कफ सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध की पुष्टि करते हुए कहा—बच्चों के लिए किसी स्थिति में यह दवा नहीं लिखी जाएगी।स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सख्त सर्कुलर जारी किया है।औषधिविभाग द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।श्रीराम अस्पताल के उच्चीकरण को लेकर डीजी हेल्थ ने महत्वपूर्ण बैठक की।राम मंदिर के निकट स्थित होने के कारणअस्पताल को नई पहचान देने की योजना पर विचार हुआ इंजीनियरों की टीम, दो एडिशनल डायरेक्टर और सीएमओ के साथ भूमि उपलब्धता का निरीक्षण किया गया।अस्पताल में जल्द ही ट्रामा सेंटर, कार्डियो सेंटर और जेनेटिक यूनिट स्थापित करने की तैयारी शुरू।डीजी हेल्थ ने कहा कि इन नई सुविधाओं से अयोध्या को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी