ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
बीकापुर अयोध्या। डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जन्मदिन वअधिवक्ता दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन बीकापुर के तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं उमेश चन्द्र पांडेय, महीप यादव, तथा वंशराज राही को अंग वस्त्र, डायरी,व पेन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीकापुर के उप जिलाधिकारी श्रेया बतौर मुख्य स्थिति के रूप में पहुंची। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार बीकापुर ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उनको नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध राम यादव तथा कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया।अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में पहुंची उपजिलाधिकारी श्रेया ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता ही समाज का मार्गदर्शक होता है जो गरीबों को न्याय दिलाता है। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार महोदय ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कार्य का बहिष्कार कम से कम हो।जिससे न्यायालय में लंबित वादों का निस्तारण किया जा सके। कार्यक्रम में मोहम्मद इश्हाक, राम तेज वर्मा, ओम प्रकाश यादव, तुलसीराम तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, बृजेश तिवारी, आबाद अहमद, मोहम्मद शोएब, मैनुद्दीन, तथा एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे, उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, मंत्री देवी दयाल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी राम मूरत यादव विजय पांडे जैसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।अधिवक्ता दिवस के अवसर पर प्रवीण यादव अशोक मिश्रा मनोज यादव अखिल यादव राम सहाय यादव गंगा प्रसाद शुक्ला ओमप्रकाश उपाध्याय सबीना रानी ध्रुव कुमार विजय सिंह विजय पांडे प्रमोद सिंह अशोक सिंह सीताराम दुबे वंशीधर शुक्ल आसाराम यादव सदानंद पाठक दिनेश पांडे अजय भारती देवनारायण यादव बादल निशा कालिंदी पाल समेत आदि अधिवक्ता शामिल हुए