अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के कलुआमऊ बाजार के पास मंगलवार शाम हुई दुर्घटना में घायलों की मदद करना एक युवक को भारी पड़ गया, मौके पर जमा भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ तितर-बितर हुई। पीड़ित ने पुलिस को पांच नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। खंडासा थाना क्षेत्र के सरौली पूरे भवानी सेवक गांव निवासी पीड़ित अमित कुमार तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह कलुवामऊ के पास एक दुकान पर वेल्डिंग करा रहा था तभी सड़क पर एक कार और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई, ई-रिक्शा में बैठी कुछ महिलाएं घायल हो गई जिन्हें वह बगल में एक क्लीनिक पर पहुंचा रहा था, इतने में मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने लात जूता लाठी डंडे से उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया बार-बार निवेदन करने पर भी हमलावर मारते ही रहे। यहां तक कि दोनों वाहनों के चालकों ने भी मारने से मना किया लेकिन हमलावर नहीं माने।थानाध्यक्ष खंडासा सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।