रिपोर्ट वैभव गुप्ता
बदायूं जनपद के उसावां थाना क्षेत्र के गांव निरंजन नगला में दो पक्षों में मेड के विवाद को लेकर कहासुनी हुई और फिर क्या एक पक्ष ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि वायरल वीडियो के हिसाब से मृतक कहता दिखाई दे रहा है कि वह गाली क्यों देगा लेकिन आरोपी के हौसले इतने बुलंद थे कि बिना देर किये फायर झोंक दिया और मौके पर ही गोली लगने से एक की मौत हो गई। हालांकि घटना स्थल शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र का है लेकिन मृतक व आरोपी बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अब शाहजहांपुर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।