India Times 7

Homeअयोध्याखुले आसमान के नीचे रातभर लेटे रहे पूर्व प्रधान, अफसरों ने नहीं...

खुले आसमान के नीचे रातभर लेटे रहे पूर्व प्रधान, अफसरों ने नहीं पूछा हाल

अयोध्या खुले आसमान के नीचे रातभर लेटे रहे पूर्व प्रधान, अफसरों ने नहीं पूछा हाल* *पंचायत भवन के भुगतान में पांच वर्ष से अटका मामला, बीडीओ के आदेश के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण।* *अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत जमुआ के पूर्व प्रधान बालगोविन्द तिवारी पंचायत भवन निर्माण के बकाया भुगतान को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं।* *28 अक्टूबर को बीडीओ द्वारा तीन दिन में भुगतान का आदेश देने के बावजूद अब तक राशि जारी नहीं हुई।* *अधिकारियों की बेरुखी से नाराज़ पूर्व प्रधान रातभर खुले आसमान के नीचे लेटे रहे, पर किसी अफसर ने हाल तक नहीं पूछा।* *कुछ दिन पहले भी भुगतान के लिए कर चुके हैं धरना प्रदर्शन, अफसरों की मान-मनौव्वल के बाद स्थगित हुआ था धरना।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular