अयोध्या खुले आसमान के नीचे रातभर लेटे रहे पूर्व प्रधान, अफसरों ने नहीं पूछा हाल* *पंचायत भवन के भुगतान में पांच वर्ष से अटका मामला, बीडीओ के आदेश के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण।* *अयोध्या जिले के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत जमुआ के पूर्व प्रधान बालगोविन्द तिवारी पंचायत भवन निर्माण के बकाया भुगतान को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं।* *28 अक्टूबर को बीडीओ द्वारा तीन दिन में भुगतान का आदेश देने के बावजूद अब तक राशि जारी नहीं हुई।* *अधिकारियों की बेरुखी से नाराज़ पूर्व प्रधान रातभर खुले आसमान के नीचे लेटे रहे, पर किसी अफसर ने हाल तक नहीं पूछा।* *कुछ दिन पहले भी भुगतान के लिए कर चुके हैं धरना प्रदर्शन, अफसरों की मान-मनौव्वल के बाद स्थगित हुआ था धरना।*