धामी सरकार की सख्त कार्रवाई से अवैध दरगाह जमीन दो सरकारी जमीन पर चला प्रशासन का डंडा
रिपोर्ट मोनी सैनी हरिद्वार
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी एक अवैध दरगाह पर बुलडोजर चला कर सख्त कार्रवाई की,,, सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी सिंचाई विभाग ने पूर्व में मजाक संचालकों को नोटिस जारी किया था लेकिन समय सीमा पूरी होने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसके बाद प्रशासन ने धामी सरकार के निर्दोषों के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया,,,,, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध निर्माण को धर वस्त किया गया,, इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग घटनास्थल पर एकत्रित होने लगे अधिकारियों ने नष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा प्रदर्शित नहीं किया जाएगा सिंचाई विभाग के एसडीओ भारत भूषण शर्मा ने कहा कि विभाग ने पहले ही नोटिस देकर मौका दिया था लेकिन आदेशों का पालन नहीं हुआ,,,, धामी सरकार की ओर से प्रदेश भर में अवैध धार्मिक ढांचों और कब्जा के खिलाफ सख्त मुहीम चलाया जा रहा है प्रशासन ने जनता को भी चैट आया है की सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ,,बख्शा नहीं जाएगा इसी कार्रवाई के बाद यह संदेश साफ है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब कानून का बुलडोजर चलता रहेग,,,,,,, हरिद्वार से मोनी सैनी की खास रिपोर्ट
