India Times 7

Homeबरेलीबरेली ने दिखा दिया, अपना दल (एस) अब पूरे प्रदेश की ...

बरेली ने दिखा दिया, अपना दल (एस) अब पूरे प्रदेश की ताकत – अनुप्रिया पटेल

रिपोर्ट ब्रजेश पाल सिंह

बरेली। मंगलवार को विकास भवन स्थित अर्बन हाट में अपना दल (एस) का स्थापना दिवस जबरदस्त उत्साह और शक्ति प्रदर्शन के साथ मनाया गया। मंच पर पार्टी के झंडे लहराते रहे, नारों की गूंज से पूरा हॉल थर्राता रहा और कार्यकर्ताओं के जोश ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया।कार्यक्रम के दौरान जैसे ही केंद्रीय मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पहुंचीं, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया और “अपना दल ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गर्मा दिया।स्थापना दिवस में मिर्जापुर, प्रयागराज, गोंडा, कौशांबी, लखनऊ, वाराणसी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से विधायक, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कई जगहों से बसों में भरकर कार्यकर्ता बरेली पहुंचे।अनुप्रिया पटेल ने जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा — “बरेली की यह भीड़ हमारी पार्टी के लिए नई ऑक्सीजन है। जितने लोग हॉल में हैं, उतने ही बाहर खड़े हैं। बरेली ने बता दिया कि अपना दल (एस) अब सिर्फ पूर्व की पार्टी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की ताकत है।”उन्होंने मुस्कराते हुए कहा — “शुरू में थोड़ा डर लग रहा था कि कार्यक्रम बरेली में है, लेकिन अब तो लगता है कि हमने पश्चिम में भी अपनी मजबूत जमीन बना ली है। कभी लोग हमें वोट कटवा कहते थे, आज वही लोग देख रहे हैं कि अपना दल (एस) कैसे परचम लहरा रहा है।”कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी कार्यक्रम में जोश भरते हुए कहा कि स्थापना दिवस पार्टी की एकजुटता और शक्ति दिखाने का अवसर है। मजाकिया अंदाज में बोले — “मैं बरेली वालों से कुछ पूछना चाहता था, लेकिन अब नहीं पूछूंगा, क्योंकि अगर पूछता तो आपको पूछ लग जाती।” इस पर पूरा सभास्थल ठहाकों से गूंज उठा।उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले महीनों में पार्टी कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी और अगला स्थापना दिवस किसी हाल में नहीं, बल्कि खुले मैदान में होगा, ताकि हर कार्यकर्ता तक पार्टी की आवाज पहुंचे। बरेली का यह जलवा बता गया — ‘अपना दल (एस)’ अब सिर्फ पूर्वांचल नहीं, बल्कि पूरे यूपी में अपनी पहचान बना चुका है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular