मैनपुरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मंडी धर्मदास स्थित, “जिला कांग्रेस कमेटी” द्वारा संगठन सृजन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने की।माननीय जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ जी ने इस मासिक बैठक में आये हुए सभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा जिले की बची हुई मंडल कमेटी नगर कमेटी और सभी बार्ड व बूथों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कांग्रेस आज बहुत तेजी से प्रत्येक बार्ड व बूथों पर मज़बूत होकर आगे बड़ रही है बहुत जल्द एक बार फिर से आम जनता की उम्मीदों पर खरी रहने बाली कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है।इस बैठक में उपस्थित वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा, पूरणचंद्र चतुर्वेदी (जिलाउपाध्यक्ष), अनुपम शाक्य (pcc), डा नवीन शर्मा(जिला कोषाध्यक्ष), राहुल कठेरिया (जिलाध्यक्ष युवाकांग्रेस), हिमांशु सेन (जिलाध्यक्ष NSUI), भीमसेन कठेरिया, शरद पचौरी, वाजिफ अली, रुस्तम खान, रतन शाक्य, शैलेन्द्र सक्सेना,जसवंत सिंह, विलाल अहमद आदि जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।