India Times 7

Homeबदायूंदो बाइकों की टक्कर दो की मौत हादसे में 5 गंभीर रूप...

दो बाइकों की टक्कर दो की मौत हादसे में 5 गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट वैभव गुप्ता

बदायूं दो बाइकों की टक्कर दो की मौत हादसे में 5 गंभीर रूप से घायल शादी का सामान लेने निकले थे बदायूं रविवार को देर शाम दो बाइकौ की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं यह हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र में कुंदा बली गांव के पास हुआ मरने वालों में एक हाथरस जिले का निवासी था जबकि दूसरा बदायूं का राजमिस्त्री था हाथरस जनपद के गौशाला रोज निवासी देव 26 वर्ष पुत्र सैलू अपने दोस्त दीपक शिवदीप और मनीष के साथ इस्लामनगर जा रहे थे वह एक शादी के लिए कुछ जरूरी सामान लेने गए थे बरात उघैती कस्बे में आनी थी दूसरी बाइक पर इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मेहरौला गांव निवासी राजमिस्त्री शमशाद उम्र 32 वर्ष अपने दो मजदूर सत्यनारायण और फहीम के साथ सवार थे कुंदावली हादसे में सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएससी रुदायन ले जाया गया सीएससी रूदायन में डॉक्टरों ने देवा और शमशाद को मृत्यु घोषित कर दिया अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है इस्लामनगर शो नरेश कुमार ने बताया कि दो लोगों की मृत्यु हुई है सबको कब्जे में लिया जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular