India Times 7

Homeशामलीडंपर और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक घायल

डंपर और ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक घायल

रिपोर्ट सुधीर कुमार

थानाभवन। जनपद शामली के कस्बा थानाभवन में बड़ा हादसा होने से टला। थानाभवन कस्बे के शामली बस स्टैंड के पास डंपर की टक्कर लगने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पास में खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।जिला मुजफ्फरनगर के गांव पीपलहेड़ा निवासी सुरेशपाल किसी कार्य से थानाभवन आए थे। वह शामली बस स्टैंड के पास ट्रैक्टर मोड़ रहे थे कि अचानक शामली की ओर से आए डंपर की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से ट्रैक्टर पलट गया और पास में खड़ी कार से जा टकराया। कार चालक उस समय पास की दुकान से सामान खरीद रहा था, जबकि उसका परिवार कार के अंदर ही बैठा थी। गनीमत रही कि कार में बैठे परिवार के लोगो को चोट नहीं आई। हालांकि कार का अगला पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल ट्रैक्टर चालक को थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चालक को गिरफ्तार कर डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular