अयोध्या।15 लाख रुपये की रंगीन मिठाइयों से भारी खेप की गाड़ी गईं पकड़ी।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तीन टीमो ने की बड़ी कार्रवाई। सुल्तानपुर, बाराबंकी, अयोध्या की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई। 14 अक्टूबर को रात 12 बजे रानौही टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई गाड़ी, गाड़ी को किया गया जब्त।बिजनौर से असम जा रही थी गाड़ी, तीन फॉर्म का लदा हुआ था माल, मिठाइयां मिली रंगीन, बच्चों के प्रयोग मे लाई जाती थी मिठाइयां।आगे की जांच के लिए 19 नमूने लिए गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।विनोद कुमार सिंह सहायक आयुक्त अयोध्या मंडल नें दी जानकरी।