मैनपुरी – खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विपणन विकास सहायता योजनान्तर्गत नगला खुन्डे ग्राम पंचायत कुतुबपुर बुजुर्ग विकास खण्ड करहल में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जागरूकता शिविर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव ने नवयुवक नवयुवतियों को अपने गाँव में रहकर स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु प्रेरित किया और तैयार माल को बाहर बाजारों में बेचने हेतु सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया, महिलाओं को सिलाई कडाई, ब्यूटी पार्लर आदि उद्योग स्थापित करने हेतु भी प्रेरित किया, बैंको के माध्यम से वित्तीय सहायता हेतु विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया, प्रजापति, कुम्भकार समाज के लोगों को अपना उद्योग स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में आवेदन करने एवं निःशुल्क विद्युत चालित चाक प्राप्त करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी।जागरूकता शिविर में अग्रणी जिला प्रबन्धक रामचन्द्र साहा ने बताया कि बैंक ऑफ इण्डिया के ऐसे खाताधारक जिन्होने विगत 10 वर्ष या उससे अधिक समय से अपने खाते में कोई लेन-देन नहीं किया है, ऐसे खातों को अप्राप्त राशि के रूप में वर्गीकृत किया गया है, बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा आर्य समाज मंदिर में लगने वाले स्वदेशी मेले में कैंप का संचालन किया जा रहा है, सम्बन्धित खाते की राशि प्राप्त करने के लिए खाता धारक या उनके वारिस दावा प्रस्तुत करसकते हैं। शिविर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुतुबपुर बुजुर्ग कुशलपाल, वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।