India Times 7

Homeमैनपुरीविधायक ने हाइवे अधिकारियों के साथ तहसील पर की वार्ता

विधायक ने हाइवे अधिकारियों के साथ तहसील पर की वार्ता

किशनी।नगर से गुजर रहे हाइवे में अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।हाइवे चौड़ीकरण में कई मांगों को पूरी न करने पर मंगलवार को सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने हाइवे के अधिकारियों के साथ तहसील में एसडीएम कार्यालय में वार्ता की।विधायक ने आवश्यक निर्माण कार्य न होने तक हाइवे पर कोई कार्य न होने देने की चेतावनी दी है।विधायक ब्रजेश कठेरिया ने निर्माण के दौरान उखाड़े गए हैंडपम्पों को लगाने में मानक व गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा।छूटे हुए हैंडपम्प व वाटर कूलर को लगवाने को कहा।नालों की पैमाइश,अवशेष नालों का निर्माण कराएं व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।चौड़ीकरण के दौरान हटाये गए 113 स्ट्रीट तार नगर पंचायत को हैंडओवर करें।विधायक ने कहाकि जब तक ये कार्य पूर्ण नहीं होंगे हाइवे पर कोई कार्य नहीं होने देंगे।हाइवे अधिकारियों ने जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।इस मौके पर एसडीएम गोपाल शर्मा,तहसीलदार घासीराम,चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,सपा नगर अध्यक्ष मुकुल यादव,हाइवे प्राधिकरण से विश्वास मिश्रा,उपेंद्र सिंह,प्रीत रंजन,सभासद रामऔतार यादव,मुकेश प्रताप यादव,उमेश चन्द्र,अमित कुमार मौजूद रहे।फोटो-किशनी तहसील में हाइवे प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता करते विधायक ब्रजेश कठेरिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular