रिपोर्ट वैभव गुप्ता
अवैध पटाखों का भंडार पकड़ा गया 189 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद हुई है जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है बरेली पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री और भंडार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया इस दौरान दो अलग-अलग स्थान में कार्यवाही करते हुए 189 किलोग्राम आतिशबाजी बरामद हुई है तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं सिरौली पुलिस ने मोहल्ला काजी टोला में हसनैन की दुकान पर छापा मार कर 37 किलोग्राम पटाखे बरामद किए और हसनैन मोहम्मद मियां उर्फ भूरा को पकड़ा वहीं थाना शाही पुलिस ने नितिन रस्तोगी को उसके घर से बाहर 153 किलो अवैध पटाखे के साथ पकड़ा आरोपी ने बताया उसने पटाखे महाकाल ट्रेडर्स से खरीदे हैं वह दिवाली पर बेचने की तैयारी थी एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने कहा अवैध पटाखों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी