India Times 7

Homeअयोध्याडॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 30 वा दीक्षांत समारोह का...

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 30 वा दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

अयोध्या डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को डिग्री, अंकपत्र और स्वर्ण पदक प्रदान किए समारोह में 125 मेधावी छात्रों को 140 स्वर्ण पदक दिए गए और 1,89,119 डिग्रियां डीजी लॉकर में जोड़ी गईं।आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वे अवध विश्वविद्यालय को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाएंगी उन्होंने युवाओं से नशे और ड्रग्स से दूर रहने की अपील की, इसे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए घातक बताया राज्यपाल ने महिलाओं व बेटियों के प्रति अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि कई बार लड़कियाँ अपने ही परिजनों से पीड़ित होती हैं।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि दीक्षांत केवल डिग्री प्राप्त करने का नहीं, बल्कि संस्कार और नई शुरुआत का पर्व है राज्यपाल ने कहा असली चमक मेडल की नहीं, जीवन की होती है।समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरण और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular