भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसमढ़ में प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल बैंक के सामने सरकारी जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, भूमाफियाओं ने करीब एक हेक्टेयर से अधिक ऊसर भूमि पर कब्जा कर बैनामा और दाखिल-खारिज तक करा ली थी।इस सरकारी भूमि की जानकारी एसडीएम रूदौली विकास धर दूबे को होते ही उन्होंने तहसील प्रशासन और राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अवैध निर्माण गिरवाए और जमीन को मुक्त कराया। एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर प्लाटिंग कर निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।