India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशकांशीराम पार्क में उमडा जन सैलाब, विपक्षियों के उड़े होश

कांशीराम पार्क में उमडा जन सैलाब, विपक्षियों के उड़े होश

स्टेट हेड भूदेव सिंह प्रेमी

लखनऊ कांशीराम पार्क में आयोजित कांशीराम परनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनता ने मेरे हर सुख-दुख में साथ दिया है, उसी तरह अब आनंद के साथ रहकर पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाएं। हमारा लक्ष्य है — वर्ष 2027 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना।”कार्यक्रम की शुरुआत कांशीराम जी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पअर्पण कर के की गयी सुश्री मायावती ने इस दौरान जनता को भरोसा दिलाया कि –> “*भले ही आज हमारी सरकार नहीं है, लेकिन मैं हमेशा गरीबों, कमजोरों और वंचितों के साथ खड़ी हूं। जनता का किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगाउन्होंने पी डि ए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि —> “जो लोग दलितों के हितैषी होने का दावा करते हैं, वही हमारी सरकार के समय रखे गए महापुरुषों के नामों को बदलने का काम कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि ये कभी भी दलित और कमजोर वर्ग के हितैषी नहीं हो सकते।”मायावती ने मीडिया में चल रही अफवाहों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा —> “कुछ मीडिया चैनल व विपक्षी पार्टी यह भी खवर फैला रहे हैं कि मैं अब्दुल्लाह आज़म खान से मिली हूं। यह पूरी तरह झूठ है। न मैं उनसे मिली हूं, न वो मुझसे मिले हैं। मैं चोरी-छिपे नहीं, बल्कि खुले मंच से फैसले लेती हूं। हमारी पार्टी में सब कुछ पारदर्शी तरीके से होता है।”उन्होंने वर्तमान सरकार के लिए कुछ कार्यों के बारे में सराहना की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और आमजन मौजूद रहे। कांशीराम पार्क नारों और जयकारों से गूंज उठा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular