रिपोर्ट स्टेट हेड ब्यूरो भूदेव सिंह प्रेमी
बिल्सी/ बदायूं पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लाख सत्तर हजार रुपये नगद, तीन तमंचे 315 बोर, तीन जिन्दा और तीन खोखा कारतूस तथा एक पिकअप गाड़ी (UP 25 DT 5910) बरामद की है।यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कठेरिया और क्षेत्राधिकारी बिल्सी संजीव कुमार के पर्यवेक्षण में की गई। थाना प्रभारी मनोज कुमार और पुलिस उपाधीक्षक गौरव उपाध्याय के नेतृत्व में यह टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान नरैनी चौराहे पर पुलिस को सूचना मिली कि अमर उजाला प्रेस लिखी एक पिकअप गाड़ी उघैती की ओर से आ रही है जिसमें संदिग्ध लोग सवार हैं। जब पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और गाड़ी में बैठे दो लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर गाड़ी को बडनोमी तिराहे पर रोक लिया और चारों अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे मछली बेचने की आड़ में चोरी की घटनाएं करते हैं। हाल ही में उन्होंने थाना उझानी क्षेत्र और थाना बिल्सी के ग्राम हरदासपुर व पिंडोल में चोरी की वारदातें की थीं।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:1. मनुआ पुत्र शादिक, निवासी ग्राम अगूरी टाडा, थाना सुभाषनगर, जनपद बरेली 2. बनिया पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी ग्राम अगूरी टाडा, थाना सुभाषनगर, जनपद बरेली3. आजिम मिया पुत्र महेंदी हसन, निवासी ग्राम अगूरी टाडा, थाना सुभाषनगर, जनपद बरेली 4. हनीफ पुत्र हव्वन, निवासी ग्राम अगूरी टाडा, थाना सुभाषनगर, जनपद बरेलीबरामदगी:अभियुक्तों से कुल दो लाख सत्तर हजार रुपये नकद, तीन तमंचे, छह कारतूस (जिन्दा व खोखा) और एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई