रिपोर्ट स्टेट हेड भूदेव सिंह प्रेमी
बदायूँ।मुजरिया के आर.के. पब्लिक स्कूल के सामने स्थित शर्मा ढाबा पर विगत 38 वर्षों से निरंतर व्यास शर्मा द्वारा हनुमान जी का भंडारा आयोजित किया जा रहा है। परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पूड़ी, सब्जी, खीर सहित सभी पकवान देसी घी से तैयार किए गए।भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, जिनमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आईं महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल रहे। कई श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से भंडारे में पहुंचे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिन शर्मा, राजा शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, वहीं रवि यादव ने भी सहयोग में सहभागिता निभाई।यह भंडारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि गांव में सामाजिक एकता और परंपरा के संरक्षण का भी संदेश देता है।