India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज का औचक निरीक्षण किया

मैनपुरी जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज विकास खंड सुल्तानगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज, पशु चिकित्सालय, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विकास खंड सुल्तानगंज की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर पाया कि माधव सिंह बी.ओ. पी.आर.डी., अखिलेश कुमार मनरेगा अकाउंटेंट के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर थे लेकिन उक्त दोनों कर्मी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाये गये, संजीव कुमार डी.एम. एम.एल.एस. आकस्मिक अवकाश पर बताए गए जबकि उनका प्रार्थना पत्र कार्यालय में उपलब्ध नहीं पाया गया, अनुपम पाल बी.सी. कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने कार्यालयसे नदारद सभी कार्मिकों का आज का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश देते हुए खंड विकास अधिकारी से चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा में कितनी धनराशि प्राप्त हुयी, प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कितनी धनराशि व्यय हुई, व्यय धनराशि से कितने मानव दिवस सृजित हुए की जानकारी चाही लेकिन मौके पर मनरेगा अकाउंटेंट उपस्थित न होने के फलस्वरुप खंड विकास अधिकारी उक्त जानकारी नहीं दे सके।श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग डॉ. पंकज सिंघल बी.पी.एम. को 01 अक्टूबर से स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित पाया, जिस पर उन्होंने अनुपस्थित अवधि का वेतन रोके जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ समय से स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित होकर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें, स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ की समय से उपस्थित न होने की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ के समय से उपस्थित न होने के फलस्वरुप मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने दवा स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं, दवाओं की कोई कमी नहीं है, स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित ए.टी.एम. हेल्थ मशीन भी क्रियाशील पायी गई. ओ.पी.डी. में आज दापेहर 12.50 बजे तक 95 मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित मरीजों से वार्ता कर फीडबैक लेने पर पाया कि चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से उपलब्ध कराई जा रही हैं, स्वास्थ्य केंद्र पर जांच की भी सुविधा उपलब्ध है, स्वास्थ्य केंद्र पर 04 बेड का वार्ड संचालित है, निरीक्षण के दौरान वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं पाया गया, डिलीवरी रूम में साफ-सफाई ठीक पाई गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्र. चिकित्साधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि आशा, ए.एन.एम., संगिनी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें, गर्भवती महिलाओं को सभी टीके समय से लगाए जाएं, उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच हो, उन्हें भरपूर पोषक आहार खाने के लिए प्रेरित किया जाए, उनके परिजनों को संस्थागत प्रसव कराने हेतु जागरूक किया जाए, प्रसव के उपरांत डिस्चार्ज होने पर ही प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए, संगिनी, आशा के मानदेय के भुगतान में किसी भी स्तर पर विलंब न हो सुनिश्चित किया जाए।श्री सिंह ने पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह अनुपस्थित पाये गये, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि पशु चिकित्साधिकारी द्वारा 27 सितंबर से आज तक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं और नाहीं वह मौके पर उपस्थित पाए गए, जिस पर उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी का 27 सितंबर से आज तक का वेतन तत्काल प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण पंजिका का निरीक्षण करने पर पाया कि दवा पंजिका में तमाम ऐसी दवाएं उपलब्ध है, जिनका वितरण कई माह से नहीं किया गया है, डीप फ्रीजर भी खराब है, मौके पर उपस्थित वेटनरी फार्मासिस्ट ने बताया कि फीजर को ठीक कराने हेतु कई बार अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन जिला मुख्यालय से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, मौके पर उपस्थित वेटरनरी फार्मासिस्ट ने बताया कि आज 12 पशुओं का इलाज किया गया लेकिन पंजिका में कोई प्रविष्टि नहीं की गई. कृत्रिम गर्भाधान केंद्र के चारों ओर घास, गंदगी पाए जाने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।इस दौरान उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुल्तानगंज दिनेश मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी सुल्तानगंज डॉ पपेंद्र, अनिल सक्सेना आदि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular