मैनपुरी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय मैनपुरी पर जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक वैठक सम्पन्न हुई।जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हर माह की तरह इस माह भी ये मासिक बैठक संगठन सृजन के तहत मंडल कमेटी को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा बूथ कमेटी के कार्य को तेज़ी बढ़ाकर जल्द से जल्द तैयार करने के भी सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पी सी चतुर्वेदी, अनुपम शाक्य (पीसीसी),जितेंद्र राठौर (पीसीसी),डा नवीन शर्मा(जिला कोषाध्यक्ष), भीमसेन कठेरिया,अतुल दुवे,शरद पचौरी, कृष्ण तिवारी,वाज़ीफ अली,हिमांशु सेन,चंद्रशेखर यादव,बरनाम सिंह यादव,अमित वर्मा,अजीत सिंह,रफीक अहमद,अजय कुमार,रामप्रमोद शाक्य,अलिकेश सिंह, आदि जिला कांग्रेसी मौजूद रहे।