मिल्कीपुर,अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत आदिलपुर पूरे सुकई में चार अनाथ भाइयों का जीवन बदहाली में गुजर रहा है।लगातार बारिश के कारण इनका मिट्टी का मकान ढह गया, जिसके बाद से परिवार खुले आसमान और एक जर्जर छप्पर के सहारे जिंदगी जीने को विवश है।ललित कुमार मिश्रा,स्वर्गीय कृष्ण कुमार मिश्रा के पुत्र,अपने तीन छोटे भाइयों के साथ पिछले पाँच वर्षों से अनाथ जीवन बिता रहे हैं।माता-पिता की मृत्यु के बाद से ही इन भाइयों का सहारा कोई नहीं रहा।परिवार की गंभीर स्थिति की जानकारी मिलने पर अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ तिवारी ‘मानस भैय्या’ ने आगे बढ़कर सहयोग का हाथ बढ़ाया।उन्होंने परिवार को तत्काल नकदी सहायता उपलब्ध कराई और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर टिनशेड मुहैया कराने तक का आश्वासन दिया।अमरनाथ तिवारी ‘मानस भैय्या’ ने कहा कि समाज में कोई भी बच्चा अनाथ होकर बेसहारा न रहे,यह हमारी साझा जिम्मेदारी है।इन चारों भाइयों की हालत देख मन द्रवित हो उठा।मैंने संकल्प लिया है कि इनके लिए छत की व्यवस्था के साथ बच्चों की पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।ग्रामीणों ने भी समाजसेवी के इस मानवीय कदम की सराहना की और प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की मदद की जाए। फिलहाल,स्थानीय प्रशासन की उदासीनता ने इन मासूमों की पीड़ा को और गहरा कर दिया है।इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी,लवलेश पान्डेय,लवलेश मिश्रा, अमित तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार राजेश तिवारी,वेद प्रकाश मिश्रा,दिनेश पाठक,राज नारायण पाण्डेय,राकेश मिश्रा,वेद प्रकाश तिवारी,दिनेश गौड़ सहित दर्जनों गणमान्य लोग एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।