अमानीगंज/ अयोध्या खंडासा के अमावासूफी गांव में रविवार दोपहर एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतका खुशबू (26) पत्नी सूरज का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका का मायका कोतवाली रुदौली के रहीमगंज में हैं। मृतका के बाबा बुद्धू लाल ने खंडासा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मृतका का विवाह 2018 में हुआ था, एक वर्ष का बेटा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।