ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य बरेली
बरेली विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही अर्थिंग के चलते हुई दर्दनाक मौत विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम कटका भरत के फूल सिंह पुत्र शोभाराम उम्र लगभग 47 वर्ष की विद्युत पोल पर आ रही तेज अर्थिंग की वजह से हुई दर्दनाक मौत बता दे ग्राम कटका भरत के फूल सिंह पुत्र शोभाराम घर में पल रही बकरियों को खोलने के लिए घर के पास लगे विद्युत पोल के पास गया जैसे ही उसने विद्युत पोल को स्पर्श किया उस समय बिजली चल रही थी पोल के ऊपर से नीचे की ओर आ रह अर्थिंग का तार छूते ही बिजली ने पकड़ लिया आनन फानन में ही मृतक शोभाराम को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही मृतक शोभाराम उम्र लगभग 47 वर्ष ने दम तोड़ दिया मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया वहीं ग्राम वासियों ने बताया कि इस पोल के विषय में कई बार विद्युत विभाग भमोरा हाइडल को सूचित भी कराया गया था लेकिन आज तक किसी भी बिजली कर्मचारियों ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते आज यह इतनी बड़ी घटना हो गई वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक जगह और पुल टूटा पड़ा है जो कभी भी एक बड़े हादसे का सबव वन सकता है मृतक फूल सिंह अपने पीछे पत्नी रामवती पुत्र ताराचंद प्रताप प्रमोद व दो पुत्री शीला सुखदेई को छोड़ गए हैं मृतक फूल सिंह पुत्र शोभाराम पेशे से मजदूर था

(मृतक का फाइल फोटो)