India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशजवाहर नवोदय विद्यालय बदायूं में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि अब 27...

जवाहर नवोदय विद्यालय बदायूं में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि अब 27 अगस्त तक

स्टेट ब्यूरो चीफ : भूदेव प्रेमी

बदायूं : । जिला सूचना अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय बदायूँ के प्रभारी प्राचार्य भगत सिंह ने बताया कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 27 अगस्त 2025 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और इसे वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदक बदायूं जनपद का निवासी होना चाहिए तथा वर्तमान में कक्षा 5 में जनपद के ही किसी विद्यालय में अध्ययनरत होना आवश्यक है।प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 12 तक मान्यता प्राप्त है। फिलहाल विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्डिंग, फूडिंग और हॉस्टल की सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं।गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय ब्लॉक बिसौली के सीकरी गांव में लगभग 20 से 25 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।🖊️ इंडिया टाइम्स 7 न्यूज़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular