अमानीगंज -अयोध्या जनपद के अंतर्गत मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में बकचुना गांव से मां कामाख्या धाम मार्ग पर स्थित बेतवा पुल का नाला क्षतिग्रस्त हो गया ।यह नाला पिछले महीने में बना था स्थानीय लोगों के अनुसार इस काम को महेन्द्र यादव द्वारा बनवाया गया था जो इस स्थित में पहुँच गया है जो एक महीने में टूटा गया घटिया निर्माण सामग्री के चलते नाला क्षतिग्रस्त हो गया है PWD विभाग के ठेकेदार ने जल्द वाजी में निर्माण काराया गया था। बरसात के दौरान घटिया निर्माण की पोल खुल गई ।नाले की लिविंग भी सही तरीके से नहीं की गई थी । जल स्तर बढ़ने पर निम्न स्तर की सामग्री के कारण नाला टूट गया ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रभावशाली नेताओं के दबाब में काम में लापरवाही बरती गई। नाला बने दो महीना भी नहीं बीता मात्र दो महीने में क्षतिग्रस्त हो गया । PWD विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रशांत मणि त्रिपाठी ने कहा मामला उनके संज्ञान में है। नाले की मरम्मत जल्द कराने का आश्वासन दिया है।