अयोध्या लगभग शाम 05 बजे थाना रामजन्मभूमि अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में एक आश्रम का छज्जा गिर जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु तथा दो व्यक्तियों के घायल हो गए हैं। मध्य प्रदेश के जनपद रीवा के निवासी भोला प्रसाद पुत्र अशर्फी उम्र करीब 50 वर्ष की दर्शन नगर मण्डलीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है तथा घायल अंश पुत्र राजू निवासी कश्मीरी गेट थाना को0 नगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 18 वर्ष व रामकरन पुत्र बद्री प्रसाद निवासी काली पहाड़ी थाना महोबा जनपद महोबा उम्र करीब 29 वर्ष का इलाज दर्शन नगर मण्डलीय चिकित्सालय में किया जा रहा है। डॉक्टर द्वारा बताया गया की अंश के सर में चोट आई है तथा रामकरन के पेट मे चोट लगी है। शान्ति व्यवस्था कायम है।